SMS कर पता करें अपने PF खाते में जमा पैसे, SMS करने का नहीं देना होता कोई शुल्क

Share:

SMS कर पता करें अपने PF खाते में जमा पैसे, SMS करने का नहीं देना होता कोई शुल्क


pf-balance-check-online-on-mobile-sms


अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपके प्रोविडेंट फंड (पीएफ) खाते में कितना पैसा जमा है तो अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी जानकारी पाने के लिए आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा और कुछ ही सेकंड में बैलेंस की जानकारी एस.एम.एस. के जरिए आपको मिल जाएगी। इसके संबंधी हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं कि आपको क्या करना और कैसे करना है......


अगर आप भी फ्री का वाईफाई चलाने के शौंकीन तो हो जाईए सावधान, आपके लिए ये पोस्ट पढ़ना हैं जरूरी : Wikipedia Hindi..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



SMS से पीएफ खाते का बैलेंस कैसे पता करें?



- SMS के जरिए पीएफ खाते में जमा रकम का बैलेंस जानने के लिए आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से ही SMS भेजना होगा।
  
- ईपीएफ SMS के जरिए 10 भाषाओं में बैलेंस जाने की यह सुविधा देता है। आप अंग्रेजी, हिन्‍दी, तेलुगू, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड, मलयालम, तमिल और बंगाली में प्राप्‍त कर सकते हैं।
  
- SMS के जरिए बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN के साथ जिस भाषा में जानकारी चाह रहे हैं उस भाषा के पहले 3 अक्षरों के साथ SMS 7738299899 पर भेजना होगा।
 
 

नोट . उदाहरण के लिए अगर आप हिंदी में संदेश प्राप्‍त करना चाहते हैं तो इसके लिए EPFOHO UAN HIN टाइप कर 7738299899 पर भेजना होगा।
  

- इस तरह दूसरी भाषाओं के लिए SMS करना होगा। अगर आपको बैंलेस का मैसेज नहीं आता है तो आप टोल फ्री नंबर 1800118005 पर बात कर सकते हैं।






आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें




पीएफ फंड के पैसे ऑनलाईन कैसे निकालें?


  

- पीएफ निकालने के लिए कर्मचारी को सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर लॉगइन करना पड़ेगा।
  
- वेबसाइट खुलते ही आपको राइट साइड पर यूएएन और पासवर्ड और कैप्चा डालना होगा। जिसके बाद साइन इन पर क्लिक करें।
  
- खोले गए पेज पर, आप पेज के दाईं ओर कर्मचारी प्रोफ़ाइल देख सकते हैं। अब 'मैनेज' टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से केवाईसी चुनें।
  
- अगले पेज पर Services ऑनलाइन सेवाओं के टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन सूची से Form (फॉर्म -31,19,10सी और 10डी) का चयन करें।
  
- आप मेंबर की डिटेल्स यहां देख सकते हैं। अब वैरिफाई करने के लिए और 'हां' पर अपने बैंक खाते के अंतिम चार अंक दर्ज करें।
  
- अगले पेज पर फॉर्म नंबर 31 का चयन करें। इसके बाद आपको यहां ‘I want to apply for’ लिखा हुआ आएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  
- इसके बाद ‘Proceed for online claim’ पर क्लिक करें। 3 दिन में आपके आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जाएगा।




 

Interesting facts / क्या जानते हैं आप ये रोचक तथ्य - Wikipedia Hindi... पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

पीएफ फंड को ऑनलाइन क्लेम करने की शर्तें




- UAN एक्टिवेटेड होना चाहिए।
  
- आपका वेरिफाइड आधार यूएएन के साथ लिंक्ड होना चाहिए।
  
- IFSC कोड के साथ बैंक खाता यूएएन के साथ लिंक होना चाहिए।


दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें और हमारी जानकारी संबंधी कॉमेंट करके अपने विचार जरूर लिखें




ये भी पढ़े

1. How to make money from Tiktok टिकटोक से पैसा कैसे कमाए - Wikipedia Hindi

2. फेसबुक का इतिहास Facebook History - Wikipedia Hindi

3. PUBG Game से पैसे कैसे कमाए How To Earn Money From PUBG - Wikipedia Hindi


No comments