काम की बात : 5 मिंट में घर बैठे लीजिए 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन - Wikipedia Hindi

Share:
Navi instant Personal Loan app

Navi Landing App : कोरोना वायरस के कारण आपकी लड़खड़ाती आर्थिक स्थिति को सुधारने और सहयोग देने के लिए शुरू हुए नवी लैंडिंग ऐप को लोगों द्वारा भरपूर रिस्पांस मिल रहा है। आज हम इसी नवी लैंडिंग ऐप के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं। जिससे आप घर बैठे बिना किसी कागजी प्रक्रिया के लोन ले सकते हैं। नवी लैंडिंग ऐप से आप मात्र 5 मिंट में 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या और कैसे..



कागज रहित प्रक्रिया वाला नवी लेंडिंग ऐप (Navi Lending App) का भारत में ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पाॉन्स मिल रहा है। मध्यम आय वाले भारतीय जो स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी के साथ काफी सहज हैं, उन ग्राहकों को कॉन्टैक्ट्लेस एवं इंस्टैंट पर्सनल लोन (Instant Contactless Personal Loans) ऐप नवी डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से 36 महीने की अवधि के लिए 5 लाख रुपए तक के लोन प्रदान करता है। जो सीधे आपके बैंक खाते में जमा होते हैं।

Read Also..

➢ रातों रात करोड़पति बनने का सुनहरा अवसर, 250 रूपए लगाकर बनें 1.5 करोड़ के मालिक
राफेल विमान क्या है? इसकी खासियत और PAK के F-16 और चीन के J-20 से तुलना
➢ PMJDY : प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है? इसके फायदे क्या है? जीरो बेलेंस खाता कैसे खुलवाएं?



आप अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं। लोन और ईएमआई राशि का चयन कर सकते हैं और अपना पैन (PAN) और आधार नंबर (Aadhaar Number) ऐप पर दर्ज कर मिनटों के भीतर अपने बैंक खाते में लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह डिजिटल प्रोसेस पूरी तरह से पेपर लेस है और इसमें किसी भी डॉक्यूमेंट जैसे पे-स्लीप या बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है। तो आइए जानते हैं कि नवी ऐप क्या है? पर्सनल लोन कैसे लें?...



Navi App क्या है?


नवी लैंडिंग ऐप एक इंस्टेंट पर्सनल लोन मुहैया करवाने वाली मोबाइल ऐप है, जिसमें आपको मात्र 5 मिनट में 5,00,000 रुपये तक का पर्सनल लोन आसान किस्तों पर मिल जाता है। इस ऐप से लोन लेना बहुत ही आसान है, इसलिए इसे पिछले कुछ दिनों में ही एक मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है और नवी एप से इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया गया है।


 नवी ऐप की सबसे ज्यादा खासियत यही है कि इसमें आपको पेपरलेस लोन मिलता है मतलब इस ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी तरह का कोई भी पेपर नहीं देना पड़ता, जैसे कि सैलरी स्लिप या फिर अपनी कोई आमदनी का जरिया। इससे आप बिना किसी सैलरी स्लिप या किसी कागजात के सीधा लोन ले सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप को दिया जाने वाला पर्सनल लोन सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है और जो आपकी E.M.I. बनती है, उसे भी आपके बैंक से सीधा निकाल लिया जाता है। इसलिए लोगों को कोरोना काल के दौरान नवी ऐप एक सहारे के तौर पर काम कर रहा है।


कितना मिलेगा लोन?


कागज लैस नवी लैंडिंग ऐप से आप 10,000 रुपये से 5,00,000 रुपये तक का लोन आसानी के साथ ले सकते हैं, जिसकी भुगतान अवधि 3 से 36 महीने होती है। इसमें आपको 16% से 30% तक का सालाना ब्याज लगता है। इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको 2.5% प्रोसेसिंग फीस ( मिनिमम 500 + जीएसटी और मैक्सिमम 5000 + जीएसटी) लगती है। नवी ऐप से आसानी के साथ लोन आपको मिल जाता है।


Navi App से पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी और डॉक्यूमेंट



नवी ऐप कोरोना कॉल के दौरान भारत के लोगों के लिए पर्सनल लोन मुहैया करवाने के लिए बनाया गया है। इसलिए इससे पर्सनल लोन लेने के लिए आपका भारतीय होना अनिवार्य है। इसके अलावा आपकी उम्र भी 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए तो भी आप नवी एप से पर्सनल लोन ले सकते हैं। नवी ऐप अभी नीचे लिखे शहरों में लोन दे रहा है, उम्मीद है कि आने वाले समय में ये पूरे देश में लागू हो जाएगा।



Operational Cities


• Delhi NCR - New Delhi, Gurgaon, Noida, Greater Noida, Ghaziabad, Faridabad
• Chandigarh
• Maharashtra: Mumbai, Navi Mumbai, Thane, Pune, Nagpur, Ahmed Nagar, Kolhapur, Aurangabad, Nashik, Satara
• Karnataka: Bangalore, Mysore, Udupi, Dharwad, Kolar, Hassan, Mandya
• Tamil Nadu: Chennai, Tiruchirappalli, Erode, Madurai, Vellore, Salem
• West Bengal: Kolkata, Hoogly, Howrah
• Punjab: Amritsar, Ludhiana, Jalandhar, Mohali, Ropar, Bathinda, Fatehgarh Sahib
• Gujarat: Ahmedabad, Gandhi Nagar, Surat, Vadodara, Rajkot, Valsad
• Telangana: Hyderabad, Secunderabad, Mahabubnagar
• Madhya Pradesh: Indore, Bhopal, Ujjain
• Odisha: Bhubaneshwar, Cuttack
• Rajasthan: Jaipur, Udaipur, Ajmer, Alwar, Kota, Jhujhunu
• Uttar Pradesh: Ghaziabad, Noida, Lucknow, Jhansi
• Uttarakhand: Dehradun
• Bihar: Patna, Gaya
• Jharkhand: Ranchi
• Andhra Pradesh: Visakhapatnam (Vizag), Ananthapur, Chittoor, Guntur, Krishna, East Godavari
• Haryana: Ambala, Karnal, Kurukshetra, Panchkula, Panipat
• Kerala: Ernakulam, Kollam, Kottayam, Thiruvananthapuram, Thrissur
• Pondicherry


नवी ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने अनिवार्य है, तो ही आपको लोन मिलेगा। वो जरूरी डॉक्यूमेंट हैं...


1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड


नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करे?



जैसे कि आपको पहले ही बता दिया गया है कि नवी एक मोबाइल ऐप है और इससे आप मात्र 5 मिनट में 5,00,000 रुपये तक का पर्सनल लोन आसानी के साथ ले सकते हैं और इसके लिए आपसे किसी प्रकार का कोई कागजात भी नहीं मांगा जाएगा। अब बात करते हैं नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? उसके लिए हम आपको Step by Step बताते हैं...

Step. 1-  सबसे पहले आपको Google Play Store से Navi Landing App को डाउनलोड करना है।

Step. 2- नवी ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करके उसमें अपने फ़ोन नंबर रजिस्टर करना है।

Step. 3- मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद आपको अपनी बेसिक डिटेल भरकर पर्सनल लोन की एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी।

Step. 4- उसके बाद आपको अपनी लोन की राशि और ई.एम.आई. राशि का सेट करनी होगी।

Step. 5- लोन और ईएमआई सेट करने के बाद आपको कंपलीट केवाईसी करने के लिए एक सेल्फी और आधार डालना होगा।

Step. 6- केवाईसी कंपलीट होने के बाद आपको अपनी बैंक डिटेल डालनी होगी, जिसमें आपको अपनी लोन मनी ट्रांसफर करनी है।

Step. 7- इतना कुछ करने के बाद सीधे आपके लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।


क्या सीखा



दोस्तों आज आपको मोबाइल ऐप नवी लैंडिंग ऐप से 5 मिंट में 5,00,000 रुपये तक पर्सनल लोन कैसे लें? के बारे में जानकारी दी गई है। जिसे पढ़कर आप मात्र 5 मिंट में घर बैठे बिना किसी कागजात के पर्सनल लोन ले सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो आगे जरूर शेयर करें।


ये भी पढ़िए जनाब

➢ पर्सनल लोन क्या है? पर्सनल लोन कैसे लें?
➢ 5 मिंट में 50 हजार रूपए का ई मुद्रा लोन कैसे लें
25 हजार रूपए से 5 लाख रूपए का कोविड-19 पर्सनल लोन कैसे लें
➢ घर बैठे 25 लाख रूपए का आधार लोन कैसे लें

No comments