कोरोना वायरस पर शायरी | Corona Virus Shayari In Hindi - Wikipedia Hindi

Share:
Corona Virus Shayari in Hindi


Corona Virus Shayari in Hindi - कोरोना वायरस दुनिया के साथ-साथ भारत में तेजी से बढ़ रहा है। हर रोज बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज आम लोगों के चिंता का विषय बन रहे हैं। लेकिन अगर आप जागरूक हैं और कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से डटकर लड़ना जानते हैं तो आपके लिए हमने लिखी है शायरी। विकिपीडिया हिंदी अपने पाठकों के लिए लेकर आया है कोरोना वायरस पर शायरी हिंदी में Corona Virus Shayari in Hindi

प्रिय पाठक कोरोना वायरस के खिलाफ डटकर लड़ने की जरूरत है, जिसके लिए आपको जागरूक होना चाहिए। आप बिना मास्क के बाजार में न निकलें। घर से निकलते समय मास्क व सेनेटाइजर लेकर निकलें और भीड़भाड़ वाले ऐरिया में जाने से गुरेज करें। कोरोना वायरस (Covid-19) एक खतरनाक बीमारी है। जिसका परहेज ही बचाव है। ऐसे में आपको जागरूक करने और आपका हौंसला बढ़ाने के लिए आज हम कोरोना वायरस पर शायरी लिख रहे हैं।


सकरात्मक शेयर हिंदी में




ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं
गमों की धूप के आगे खुशी के साए हैं

- माहिर-उल कादरी



हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है

- शकील आजमी



वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो
हौसले मुश्किलों में पलते हैं

- महफूजुर्रहमान आदिल



दुनिया में वही शख़्स है ताज़ीम के क़ाबिल
जिस शख़्स ने हालात का रुख़ मोड़ दिया हो

- अज्ञात



हो न मायूस ख़ुदा से 'बिस्मिल'
ये बुरे दिन भी गुज़र जाएँगे

- बिस्मिल अज़ीमाबादी



इतना भी ना-उमीद दिल-ए-कम-नज़र न हो
मुमकिन नहीं कि शाम-ए-अलम की सहर न हो

- नरेश कुमार शाद



मुश्किल का सामना हो तो हिम्मत न हारिए
हिम्मत है शर्त साहिब-ए-हिम्मत से क्या न हो

- इम्दाद इमाम असर



ये भी तो सोचिए कभी तन्हाई में ज़रा
दुनिया से हम ने क्या लिया दुनिया को क्या दिया

- हफ़ीज़ मेरठी



हम बदलते हैं रुख़ हवाओं का
आए दुनिया हमारे साथ चले

- क़ाबिल अजमेरी



कोरोना वायरस पर अलग अंदाज में शायरी




बंद हुआ दुनिया का सुख चैन से सोना
और शुरू हुआ है जोर जोर से रोना।

क्योंकि पीछे पड़ गया एक अत्यंत बौना
भयानक बाहुबली नन्हा मुन्ना कोरोना।।



कोरोना के बेशुमार प्यार से देश देश परेशान।
ढूंढ रहे कोरोना जी को ठिकाने लगाने का समाधान।।



देखो चीन ने जैसे कोई किया हो जादू -टोना
देखो पूरी दुनिया बोल रही है कोरोना कोरोना

अपनी चुन्नी चुन्नी आंखों से जब डरा ना पाया
चमगादड़ खा अपनी बीमारी सबको सरकाया



बन्द करो करोना का रोना
बनो सनातन कुछ ना होना

तन- मन- जीवन हिन्दू हो तो
सदा स्वस्थ कोई रोग ना होना



कोरोना है एक बीमारी निराली
इसने हैं चीन में पैदा होकर पूरी दुनिया हिला डाली


कोरोना ने सबको लूटा
भारतीयों ने मिलकर कोरोना को पीटा



कोरोना बीमारी है खराब
जिसका नाम सुनते बड़े-बड़े को हो जाता है जुलाब



कोरोना वायरस पर शायरी




समय-समय की बात है
कभी घर पर रहने वाले को निकम्मा कहा जाता था
और आज घर पर रहने वाले को समझदार कहा जाता है


जरा सी कैद में घुटन महसूस होने लगी
सुना है तुम तो पंछी पालने के शौकीन थे


कुछ ही दिनों की बात है
चलो घर में रहकर देश भक्ति निभाते हैं
सब एकजुट होकर भारत से
कोरोना वायरस को भगाते हैं


घंटों तक निहारते थे उन्हें
आंखों में आंखे डालकर
अब तो जरा सा छींक भी दे तो
दिल सहम उठता है


कोरोना वायरस से तो सिर्फ एक बार मरोगे
लेकिन प्यार हो गया तो
रोज तड़प-तड़प कर मरोगे


कोरोना के बेशुमार प्यार से देश-देश परेशान
ढूंढ रहे कोरोना जी को ठिकाने लगाने का समाधान


जैसे हर चमकती चीज सोना नहीं होती
वैसे ही हर छींक कोरोना नहीं होती


जब से चीन से आया है कोरेाना
वो कहती है हर बात पर मुझसे दूर रहो मेरे शोना
घर रह कर पास भी नहीं आने देती है
इसका है मुझको रोना


जीवन में आप कितने भी पॉजिटिव हो
वर्तमान में आपकी रिपोर्ट निगेटिव ही आनी चाहिए


अब तो घर रेलवे की बोगी जैसा लगने लगा है
टॉयलेट जाओ और वापस आकर अपनी सीट पर बैठो


पास न आईए
हाथ न लगाईए
कीजिए नजारा दूर-दूर से
कीजिरए इशारा दूर-दूर से


कोरोना जी ने छीन लिया
लड़कियों का नूर
मेकअप को छोड़ मुंह ढंकने को मजबूर


कोरेाना बोला हाथ मिलाना छोड़ो
दूसर से करो हाय हाय
वर्ना जिंदगी से प्यार तुम्हारा कर दूंगा बाय बाय


दोस्तों कोरोना ने जहां पूरे विश्व में कहर बरपाया हुआ है तो यहां हमारे भारतीय एक ऐसे प्राणी हैं जो कोरोना से भी डटकर लड़ रहे हैं और उसपर फतेह पा रहे हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई कोरोना वायरस पर शायरी (Corona Virus Shayari in Hindi) पसंद आए तो Whatsapp और Facebook पर जरूर शेयर करें। साथ ही कॉमेंट करके जरूर बताएं आपको कोरोना वायरस पर शायरी कैसे लगी। धन्यवाद


ये भी पढ़ लीजिए हजूर

👉🏻 कोरोना वायरस क्या है पूरी जानकारी हिंदी में 

👉🏻 कोरोना वायरस के लक्षण क्या है और कैसे बचाव करें

👉🏻 आइसोलेशन सैंटर क्या है, कैसे होता है उपयोग

6 comments:

  1. Swiftly this web site can irrefutably become popular between almost all blogging and site-building folks, because thorough posts or perhaps critiques. coronavirus

    ReplyDelete
  2. I adore each of the threads, I relished, I'd really like much more information with this, mainly because it is quite pleasant., Appreciate it intended for giving. buy spotify followers

    ReplyDelete
  3. I found your this post while searching for some related information on blog search...Its a good post..keep posting and update the information. TPE娃娃

    ReplyDelete
  4. I think this is an informative post and it is very useful and knowledgeable. therefore, I would like to thank you for the efforts you have made in writing this article. aw8

    ReplyDelete
  5. Wow, cool post. I'd like to write like this too - taking time and real hard work to make a great article... but I put things off too much and never seem to get started. Thanks though. mail order marijuana

    ReplyDelete