WhatsApp Banking क्या है? व्हट्सएप बैकिंग कैसे करें? जानिए पूरी जानकारी - Wikipedia Hindi

Share:

WhatsApp Banking

 
WhatsApp Banking : नमस्कार दोस्तों, विकिपीडिया हिंदी में आपका स्वागत है। दोस्तों आज कल हर कोई Whatsapp का इस्तेमाल करता है। कैसा होगा अगर आप घर बैठे अपने सभी बैंकिंग के काम Whatsapp पर ही निपटा लेते? ये सवाल बहुत से लोगों के दिमाग में होता है। आज आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हम लेकर आएं हैं आपके लिए ये खास जानकारी, जिसे पूरा पढ़ना आपके लिए है बहुत फायदेमंद.....




कोरोनावायरस के कारण बैंकों में भीड़ कर नहीं सकते। ऐसे में अगर आपको बैंकिंग संबंधी कोई काम हैं तो आपको बहुत परेशान होना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से बैंकिंग से जुड़े काम कर सकते हैं और वो भी बहुत ही आसान तरीके से। इसके लिए आपको कई सुविधाएं भी मिलने वाली हैं।


ये भी पढें.. 




देश के कई अग्रणी बैंक अब अपने ग्राहकों को उनके घर पर ही कई तरह की सेवाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में कुछ निजी बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए WhatsApp Banking की शुरुआत की है। इन बैंकों में HDFC Bank, ICIC Bank और Kotak Mahindra Bank शामिल हैं। ये बैंक खाते से जुड़ी कई सेवाएं ग्राहकों को WhatsApp के जरिए उपलब्ध करा रहे हैं। इस सेवा के लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है।




अगर आपको भी इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है कि Whatsapp Banking क्या है? व्हट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल कैसे करें? व्हट्सएप बैंकिंग के जरिए आप घर बैठे क्या-क्या काम कर सकते हैं? आज इन्हीं सभी सवालों का जवाब आपको यहां मिलने वाला है। तो आईए जानते हैं कुछ नया.....



Whatsapp Banking क्या है?



देश के कुछ प्रसिद्ध बैंकों द्वारा आपको बैंकिंग से जुड़ी जरूरी काम करने के लिए Whatsapp पर ही सुविधाएं दी हैं, जिसे Whatsapp Banking कहा जाता है। पहले आपको बैंक में  जाकर जरूरी काम निपटाने पड़ते थे, लेकिन अब आप घर बैठे ही अपने जरूरी काम को निपटा सकते हैं। उसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क भी नहीं देना होता है।

Whatsapp Banking का सबसे ज्यादा फायदा यह होता है कि आजकल हर कोई व्हट्सएप का इस्तेमाल करता है। ऐसे में आपको कोई अलग से एप रखने की जरूरत नहीं होगी, जिससे आप बैंकिग से जुड़ी जानकारी पाएं। इसके लिए आप व्हट्सएप को एक अच्छा विकलप समझ सकते हैं।

ये भी पढ़ें




Whatsapp Banking का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक के पास रजिस्टर होना चाहिए, तो ही आप इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ रजिस्टर नहीं है तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते। इसके लिए आपको पहले अपने बैंक में जाकर अपने खाते से मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवाना चाहिए।


नोट. दोस्तों अगर आप एक खाताधारक हैं तो आपको अपने बैंक खाते के साथ अपना मोबाइल नंबर जरूर रजिस्टर करवाना चाहिए। इससे आपको अनेकों सुविधाएं मिलेगी। बैंक खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने से आपको नेट बैकिंग, हर जानकार मोबाइल पर मिलती है। इसलिए आपको मोबइल नंबर खाते से जरूर लिंक करवाना चाहिए।



ये भी पढ़े

जानिए जनधन खाते का बैलेंस चेक करने के तीन तरीके
एमएसएमई क्या है? एमएसएमई लोन कैसे लें



WhatsApp banking से क्या-क्या कर सकते हैं?



➢ इसके जरिए ग्राहक अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

➢ वे खाते से किए गए आखिरी तीन ट्रांजेक्शन जान सकते हैं.

➢ क्रेडिट कार्ड का बकाया चेक किया जा सकता है.

➢ क्रेडिट कार्ड का लिमिट चेक किया जा सकता है.

➢ आपात स्थिति में क्रेडिट या डेबिट कार्ड को ब्लॉक या अनब्लॉक करवाया जा सकता.

➢ इसके जरिए ऑनलाइन बचत खाता खोला जा सकता है.



ऐसे करें WhatsApp Banking

 



➢ सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए खास नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना है।

➢ फिर उसे नंबर पर मिस्ड कॉल देते ही आपको WhatsApp Banking की सेवा मिल जाएगी।

➢ मिस्ड कॉल के बाद आपको बैंक के व्हाट्सऐप नंबर से एक वेलकम मैसेज आएगा।

➢ इसके बाद आप WhatsApp Banking शुरू कर सकते हैं।

➢ आपको अपने Whatsapp पर बैंक के नंबर पर Hi लिखकर मैसेज भेजना है, आपको बैंक की ओर से पूरी डिटेल मिल जाएगी।



ये भी पढ़े

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
घर खरीदने के सरकार देगी सहयोग, 2.5 लाख की मिलेगी सबसिडी, कैसे करें अप्लाई



WhatsApp Banking के लिए जारी नंबर 

 



➢ ICIC Bank- 8640086400
➢ HDFC Bank- 7065970659
➢ Kotak Mahindra Bank-9718566655



जरूरी बात....


दोस्तों Whatsapp Banking आपके लिए कितने फायदेमंद हैं, ये तो आप इसे इस्तेमाल कर ही जान सकते हैं। लेकिन बैंक द्वारा दी गई सुविधा आपके लिए जरूर फायदेमंद हैं, इसमें किसी तरह का कोई शक नहीं है। आप इसे आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको व्हट्सएप पर ही हर जानकारी मिलेगी।


अगर आपको ये जानकारी हैल्पफुल लगे तो आगे शेयर करें और आपको ये जानकारी कैसे लगी बताने के लिए कॉमेंट जरूर करें।

नोट... प्रिय दोस्तों आप हमारे अच्छे पाठक हैं, इसलिए आपसे हाथ जोड़कर निवेदन हैं कि हमारे ब्लॉग को Follow जरूर करें, उसके लिए आपको नीचे Follow का बटन मिल जाएगा। धन्यवाद



ये भी पढ़े
1. PUBG GAME से पैसे कैसे कमाए? Make Money PUBG Game - Wikipedia Hindi

2.  EMI पर मोबाइल कैसे खरीदें (How to Buy Mobile on EMI) - Wikipedia Hindi

3. WhatsApp से पैसे कैसे कमाए How to make Money Online with Whatsapp - Wikipedia Hindi

4. Paytm Postpaid - अभी करो 1 लाख रूपए तक की शॉपिंग, बिल अगले महीने, जानिए कैसे

5. अगर 30 जून तक नहीं करवाया आधार-पैन लिंक तो होगी कार्रवाई, घर बैठे करवाएं आधार-पैन लिंक   

6Adhaar Card Se Loan Kaise Le? 2020 में आधार कार्ड से लोन कैसे लें - Wikipedia Hindi

7. घर बैठे 5 मिंट में अप्लाई करें 50 हजार रुपए तक का ई-मुद्रा लोन - Wikipedia Hindi 

8. COVID-19 Personal Loan - कम ब्याज पर मिलेगा 25 हजार से 5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन, जानिए फायदे

9. अगर आपके पास भी हैं एक से ज्यादा बैंक अकाउंट, तो आपके लिए आने वाले हैं बुरे दिन

10.  Chingari App क्या है? इसका कैसे इस्तेमाल करें? Wikipedia Hindi

No comments