Whatsapp पर डिलीट किए मैसेज कैसे पढ़े - Wikipedia Hindi

Share:



नमस्कार दोस्तों विकिपीडिया हिंदी में आपका स्वागत है। आजकल हर कोई व्हाट्सएप इस्तेमाल करता है। कई बार आपका कोई दोस्त या फिर कोई जान-पहचान वाला आपको कोई मेसेज भेजकर डिलीट कर देता है, जिसे पढ़ने के लिए आपके अंदर उत्सुकता होती है कि व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज को कैसे पढ़े? आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए इस पोस्ट में 2 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप Whatsapp पर डिलीट किए मेसेज को पढ़ सकते हैं।



पिछले कुछ समय से ही Whatsapp द्वारा एक नई अपडेट पेश की गई थी, जिसमें आप किसी को भी जब कोई मैसेज करते हैं तो उसे कुछ मिनटों के बीच ही Delete Everyone  कर सकते हैं। Delete For Everyone का मतलब आप किसी को भी जब कोई मैसेज करते हैं तो उसे कुछ मिनटों में डिलीट कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति आपको मेसेज भेजकर डिलीट करता है तो आपके पास ये लिखा हुआ आता है.. this message was Deleted.


किसी द्वारा मैसेज भेजकर  डिलीट करने पर आपके अंदर उस मैसेज को पढ़ने के लिए उत्सुकता होती है। आपका मन उतावला होता है कि उस मैसेज को पढ़े कि आखिर उसमें ऐसा क्या था। इसी लिए आज हम आपके लिए यह पोस्ट लिख रहे हैं, इसमें आपको बताएंगें कि डिलीट किए गए मैसेज को कैसे पढ़े, जानने के लिए आपको पूरी पोस्ट को पढ़ना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कुछ नया....


Whatsapp पर डिलीट मैसेज कैसे देखें?



सोशल मीडिया में व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेंजर है, जिसे सबसे ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। एकदम फ्री और आसानी के साथ इस्तेमाल किया जाने वाला व्हाट्सएप लोगों के लिए सुविधा जनक ऐप है। तकनीक इतनी ज्यादा हो गई है कि सुबह उठते ही कोई नई अपडेट आपके सामने होती है। ऐसे में पिछले काफी समय से व्हाट्सएप द्वारा एक अपडेट की गई थी, जिसमें पहले हम जब कोई मैसेज भेज देते थे तो उसे डिलीट नहीं कर सकते थे।

ये भी पढ़े__


> अगर 30 जून तक नहीं करवाया आधार-पैन लिंक तो होगी कार्रवाई, घर बैठे करवाएं आधार-पैन लिंक

>  COVID-19 Personal Loan - कम ब्याज पर मिलेगा 25 हजार से 5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन, जानिए फायदे


> Adhaar Card Se Loan Kaise Le? 2020 में आधार कार्ड से लोन कैसे लें - Wikipedia Hindi

अगर आपके पास भी हैं एक से ज्यादा बैंक अकाउंट, तो आपके लिए आने वाले हैं बुरे दिन


व्हाट्सएप पर कई बार कंप्लेंट भी आई थी, गलत कंटेंट लोगों द्वारा शेयर किया जाता है। कई बार गलती के साथ हम किसी अपने फ्रेंड को या अपने फैमिली ग्रुप में कोई गलत चीज शेयर कर देते हैं, जिससे के बाद हमें कुछ समय बाद पता चलता है कि यह हमने तो गलती से इसको सेंड कर दिया, इसे डिलीट कैसे करें तो उसके लिए व्हाट्सएप ने Deleted For Everyone की अपडेट निकाली थी, जिससे आप आसानी के साथ अपने मैसेज को कुछ मिनटों के अंदर डिलीट कर सकते हैं।



लेकिन यहां पर भी हमारे अंदर डिलीट किये मेसेज को पढ़ने की उत्सुकता होती है कि आखिर हमे ऐसा क्या भेजा था। यहां हमे लिखा दिखा है कि This Message was Deleted. इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि व्हाट्सएप पर डिलीटेड मैसेज को कैसे देखें How to Read Deleted Whatsapp Message in Hindi


Note. यहां पर आपको दो तरीके बतां रहे हैं, जिसके एक मे आपको थर्ड पार्टी एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। जबकि दूसरे में आप बिना किसी एप्लिकेशन के डिलीट मेसेज को पढ़ सकते हैं।


Whatsapp पर डिलीट मेसेज को कैसे पढ़े?



■ तरीका नंबर __01




◆ नॉटीसेव (Notisave) App का इस्तेमाल कर डिलीट मेसेज कैसे पढ़े



नॉटीसेव एप्लीकेशन हर तरह के नोटिफिकेशन को सेव कर लेता है और हर एक नोटिफिकेशन को एक जगह पर देखने की सुविधा देता है।
8.8 MB के इस एप को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा डाऊनलोड किया गया है।

आपको Notisave एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है। इसके बाद ये App आपके सारे Notifications की History को सेव करके रख लेता है और मैसेज जिसने भी भेजा है वो उसके फ़ोन से डिलीट भी कर देता है, तो ये मैसेज आपके मोबाइल में इस App में Save रहता है।

ये भी पढ़े

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए How to make Money Online with Whatsapp - Wikipedia Hindi

क्रेडिट स्कोर (Credit Score) क्या है? लोन लेने के लिए क्यों है जरूरी?


◆ Notisave App को कैसे इस्तेमाल करें?


Step-1. सबसे पहले Play Store से Notisave एप्लीकेशन को अपने फोन में install करे।

Step-2. इसके बाद इस app को अपने फोन में Open कर ले। बाद में Access के लिए परमिशन मांगी जाएगी इसे Allow कर दे।

Step-3. अब आप उन Apps को Select कर ले, जिनका Notification आप इस app में सेव करना चाहते है।

Step-4. अब आपके Whatsapp के सारे मैसेज इस App में Save होने लग जायेंगे और आप इन्हे बहुत ही आसानी से देख सकेंगे।

Step-5. इस app में आप किसी आपके मोबाइल में Install सभी Applications के Notifications को सेव कर सकते है और जब चाहे पढ़ भी सकते हैं।

ये भी पढ़े

> Adhaar Card Se Loan Kaise Le? 2020 में आधार कार्ड से लोन कैसे लें - Wikipedia Hindi


> EMI पर मोबाइल कैसे खरीदें (How to Buy Mobile on EMI) - Wikipedia Hindi


■ तरीका नंबर__02. 




बिना थर्ड पार्टी App के डिलीट मेसेज कैसे पढ़े?


अब हम आपको बिना कोई Application install किए ही आप whatsapp deleted message कैसे देख सकते है क्योंकि बहुत सारे लोग बिना Application install किए ही Whatsapp delete message देखना चाहते है तो आइये जानते हैं कैसे पढ़े डिलीट किए मैसेज.....



Step- 1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन से पुराना whatsapp uninstall करना पड़ता है।

Step-2. अब दोबारा से Google Play Store से अपना whatsapp install करें।

Step-3. जैसे ही आप Whatsapp install करते है तो आपको chat backup “Restore” का option नजर आता है उस पर क्लिक करें।

Step-4. यहां से आपको 7 दिन तक का backup मिल जाता है। तो इस तरह से आप Whatsapp delete message को देख सकते है।


Conclusion..



इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि Whatsapp पर डिलीट किए मेसेज को कैसे पढ़े? इस पोस्ट में आपको दो तरीके बताए गए हैं, आपको जो तरीका आसान लगता है। आप उसका इस्तेमाल कर सकते है।

उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए helpful और useful रहा होगा। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों साथ जरुर Share करें।

ये भी पढ़ लीजिए जनाब

1. संसार पर जन्म लेने वाला पहला इंसान कौन था? - Wikipedia Hindi

2. Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) : आपको कारोबार शुरू करने के लिए लोन लेना हुआ आसान - Wikipedia Hindi

3. अगर आपके पास भी हैं एक से ज्यादा बैंक अकाउंट, तो आपके लिए आने वाले हैं बुरे दिन - Wikipedia Hindi

4. घर बैठे 25 लाख रूपए तक का ऑनलाइन आधार लोन कैसे अप्लाई करें? Aadhar Loan Apply Online - Wikipedia Hindi

No comments