India Post Payment Bank Account खुलवाने का ऑनलाइन प्रोसेस हिंदी में

Share:

India Post Payment Bank Account in Hindi - नमस्कार दोस्तों 'विकिपीडिया हिंदी' में आपका स्वागत है। क्या आप भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट (India Post Payment Bank Account) खुलवाना चाहते हैं। अगर आप पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे आसानी के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन प्रोसेस बताने वाले हैं, जिससे आप कहीं भी कभी भी अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट (India Post Payment Bank Account) खुलवा सकते हैं। 


आईपीपीबी (IPPB) अपने मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल रूप से बचत खाता (Savings Account) खोलने की सुविधा प्रदान करता है। जिसके जरिए आप आसान के प्रोसेस के जरिए अपना खुद का पोस्ट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस खाताधारक IPPB mobile app के माध्यम से आसानी से बेसिक बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं।

India Post Payment Bank Account

पहले ग्राहकों को बैलेंस चेक करने, रुपये ट्रांसफर करने और दूसरे वित्तीय लेनदेन के लिए अपने पास के पोस्ट ऑफिस में जाना पड़ता था। लेकिन अब India Post Payment Bank के जरिए ग्राहकों की बैंकिंग सेवाओं तक काफी आसान पहुंच हो गई है। इससे उन्हें बहुत सहूलियत हुई है। इसलिए अगर आप भी अपना खुद का पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खुलवाना चाहते है तो खुलवा सकते हैं।

अब आप घर बैठे ही आईपीपीबी एप डाउनलोड कर उससे IPPB Account खुलवा सकते हैं। यह खाता खुलवाने के लिए आवेदक को 18 साल से अधिक का भारतीय नागरिक होना चाहिए। दोस्तों एक बात आपको बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आपको दूसरे बैंकिंग सर्विस जैसी ही सुविधाएं मिलती है।

बता दें कि डिजिटल सेविंग अकाउंट केवल एक साल के लिए वैध होता है। खाता खोलने के एक साल के अंदर आपको उस खाते के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करना है, जिसके बाद इसे नियमित बचत खाते में बदल दिया जाएगा। आइए खाता खुलवाने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस जानते हैं, कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं (India Post Payment Bank Account Online Kaise Apply Kare)

 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं 

 
स्टेप 1. अपने मोबाइल फोन में आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करें। इसके बाद आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप को ओपन कर ‘Open Account’ पर क्लिक करें।

स्टेप 2. अब यहां आपको अपना पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।

स्टेप 3. पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद आपको लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। वह ओटीपी दर्ज करें।

स्टेप 4. अब आपको अपनी मां का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी आदि का विवरण देना होगा।

स्टेप 5. यह जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। इसके साथ ही खाता खुल जाएगा।

स्टेप 6. आप इस इंस्टेंट बैंक अकाउंट का उपयोग एप के द्वारा कर सकते हैं।

अंतिम शब्द


दोस्तों, ये प्रोसेस बिल्कुल आसान है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपना खुद का इंडिया पोस्ट पेमेंट अकाउंट खुलवा सकता है। इसके जरिए आप अपने अकाउंट का लेनदेन के अलावा बैलेंस चेक कर सकते हैं और रूपए ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

एक बात जो बहुत ही जरूरी है, अगर आप ऑनलाइन अपना कोई बैंक अकाउंट या फिर इंडिया पोस्ट पेमेंट अकाउंट खुलवा रहे हैं तो आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। क्योंकि जब आप आधार नंबर डालेंगे तो उससे लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भी आएगा। इसलिए सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहिए।

तो कैसी लगी ये जानकारी बताने के लिए कॉमेंट करें और अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें ताकि वो भी घर बैठे ऑनलाइन अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट खुलवा सकें।

ये भी पढ़े -

- 5 मिंट में घर बैठे लीजिए 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन

- सरकार रेहड़ी वालों को दे रही बिना गारंटी 10 हजार रूपए का लोन, ऐसे करें अप्लाई?

- पर्सनल लोन क्या है? कैसे अप्लाई करें?

- जन धन खाता आधार से लिंक है तो मिलेंगे 5000 रूपए

5 मिंट में घर बैठे पाए 50 हजार रूपए का ई-मुद्रा लोन

 

1 comment:

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी पोस्ट ऑफिस अकाउंट खुलवाने के लिए , पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड की जानकारी भी देते तो बहुत अच्छा होता

    ReplyDelete