नमस्कार दोस्तों, 'विकिपीडिया हिंदी' में आपका स्वागत है। आजकल हर कोई अपनी फैमिली या निजी लाइफ में जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) जरूर लेता है। हमारे कुछ ऐसे भाई भी हैं, जिन्हें पर्सनल लोन के बारे में पता ही नहीं होता है कि आखिर यह पर्सनल लोन होता क्या है? तो आज इसीलिए यह आर्टिकल लिखा गया है, जिसमें बताया जाएगा कि पर्सनल लोन किया है? पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं?
सबसे पहले हम एक बात क्लियर कर देना चाहते हैं कि पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है। अगर आप एक नौकरी पेशा हो तो आपको आपका बैंक आसानी के साथ पर्सनल लोन दे देगा, उसमें आपको किसी तरह का कोई झंझट नहीं होगा।
पर्सनल लोन एक ऐसा लोन होता है जिसे देने में बैंक को कोई परेशानी नहीं होती है और बैंक आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट देखकर पर्सनल लोन दे देता है। पर्सनल लोन में बहुत कम डॉक्यूमेंट लगते हैं, इसीलिए ज्यादातर लोग पर्सनल लोन ही लेना पसंद करते हैं।
नोट-::- इसमें हम सबसे पहले एक बात बता देना चाहते हैं कि अन्य लोन जैसे कि होम लोन, गोल्ड व दूसरे लोन के मुकाबले पर्सनल लोन में ब्याज दर ज्यादा होती है।
पर्सनल लोन क्या है? (What is the Personal Loan in Hindi)
पर्सनल लोन उस लोन को कहते हैं, जो बैंक आपको आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर को देख कर देता है। पर्सनल लोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके लिए आपको काफी कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है, जो कि साधारण माने जाते हैं। पर्सनल लोन में आपको ब्याज ज्यादा देना होगा।
इसीलिए आपको सोच समझ कर ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए। लेकिन यह किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी जरूरतों को पूरा करने का सबसे अच्छा लोन माना जाता है।
पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
पर्सनल लोन आपको तभी मिलता है जब आपके पास उसके नियमों के अनुसार जरूरी कागजात होते हैं, personal लोन लेने के लिए आपके पास निम्न documents होने चाहिए।
पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
■ पासपोर्ट साइज फ़ोटो
■ लास्ट 3 या 6 महीने का बैंक स्टेटेमेन्ट या सैलरी स्लिप
■ आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या पहचान पत्र
■ निवास प्रमाण पत्र
■ साक्षी के हस्ताक्षर ओर एक ID प्रूफ
ऑनलाइन लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
◆ एक सेल्फी फ़ोटो
◆ आधार कार्ड (दोनो साइड का फोटो)
◆ PAN Card
◆ Bank Statement
बैंक से कितना मिलेगा Personal Loan?
किसी भी व्यक्ति को उसकी मासिक इनकम का 22 गुना तक पर्सनल लोन मिल सकता है। किसी भी व्यक्ति को इससे अधिक लोन नहीं दिया जाता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 10,000 प्रति माह है तो उसे पर्सनल लोन के तौर पर 2,20,000 फाइनेंस बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा सकती है।
इस लोन को लेने में ज्यादा कोई झंझट भी नहीं है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इस पर्सनल लोन को लेने के लिए आपको कोई भी वस्तु गिरवी भी नहीं रखनी पड़ती है और आप अपनी सुविधानुसार छोटी किस्तों में लोन चुका सकते हैं।
पर्सनल लोन कैसे लें (How to apply for personal loan in Hindi)
पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है। आप इसे घर बैठे ऑनलाइन या खुद बैंक जाकर ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से कैसे ले सकते हैं पर्सनल लोन.....
ऑफलाइन (Offline) तरीके से पर्सनल लोन कैसे लें? (How to Apply Offline for Personal Loan)
ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा। वहां बैंक आपको लोन देने के लिए पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करती है, फिर यह तय होता है कि आपको कितना लोन देना है या फिर देना है या नहीं।
जानते हैं step by step कैसे लें ऑफलाइन पर्सनल लोन.....
● सबसे पहले अपने बैंक के होम ब्रांच में जाये, जिसमे आपका बैंक एकाउंट हो।
● उसके बाद ब्रांच में सलाहकार की सहायता से लोन के बारे में जानकारी ले।
उसके बाद पर्सनल लोन लेने के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना है।
● इस एप्लिकेशन फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी (नाम, पता) भरनी है।
● साथ ही इस Application form के साथ अपने कुछ दस्तावेज़ भी जोड़ने है।
● फिर आप सारे दस्तावेज़ के साथ आपने एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर सकते है।
● आपके लोन एप्लीकेशन फॉर्म का लोन टीम द्वारा Review में किया जाता है।
● अगर आपका लोन Approved हो जाता है तो आपको लोन दे दिया जाता है।
● आपके लोन को approve होने में अधिकतम 10-15 दिन भी लग सकते है।
● आपका लोन अप्रूव होने पर आपकी लोन राशि आपके एकाउंट में डाल दी जाती है।
ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे लें? (How to Apply Online for Personal Loan)
जैसे कि आपको पता ही है कि आजकल हर कोई ऑनलाइन हो गया है और हर काम घर बैठे ऑनलाइन तरीके से ही करना चाहता है।अब ऑनलाइन लोन लेना काफी आसान बन चुका है। बस आपको सभी तरह की जरूरी दस्तावेज (जैसे आपकी आईडी प्रूफ और आपकी सैलरी स्लिप) के साथ कुछ विवरण देने की आवश्यकता होती है। तो आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं अप्लाई.....
◆ सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Loan App डाउनलोड करना होता है। जैसे कि KISSHT, Kreditzy, KISSAT इत्यादि।
◆ अपने मोबाइल में APP डाऊनलोड करने के बाद उस लोन एप्लीकेशन को ओपन करें।
◆ अब उसमे अपना एकाउंट बनाये, यानि उस ऐप में रजिस्टर करे। रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर होता है।
◆ इस एप्लीकेशन में रजिस्टर्ड होने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
◆ अप्लाई करने के लिए आपको "APPLY" का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे।
◆ जब आप अप्लाई पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज खुलता है। उसमे आपको अपनी details भरनी है और साथ ही कुछ जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करने होते है।
◆ Loan application को अच्छे से fill करने के बाद आप एक बार फिर से सारी डिटेल चेक करे और सबमिट कर दें।
◆ उसके बाद आपके रिक्वेस्ट का रिव्यु करके आपको अप्रूवल दिया जायेगा। अगले 24 घंटे के अंदर ही आपको इसका मैसेज मिल जायेगा।
Note. दोस्तों यहां पर हम आपको पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक से ही संपर्क करने की सलाह देंगे, क्योंकि उसमें आपको किसी प्रकार के फ्रॉड की चिंता नहीं होती है और आपका पैसा भी सीधे आपके बैंक खाते में आ जाता है।
तो दोस्तों उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि पर्सनल लोन क्या है? और पर्सनल लोन कैसे अप्लाई कर सकते हैं? अगर आपको इस संबंधी कोई जानकारी समझ ना लगी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और साथ में यह भी बताएं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसे लगी। शेयर तो आप कर ही दोगे 😊
सरकारी योजनाओं के बारे में पढ़े
1. जानिए क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), इसका लाभ कैसे लें - Wikipedia Hindi
2. Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) : आपको कारोबार शुरू करने के लिए लोन लेना हुआ आसान - Wikipedia Hindi
3. घर बैठे 25 लाख रूपए तक का ऑनलाइन आधार लोन कैसे अप्लाई करें? Aadhar Loan Apply Online - Wikipedia Hindi
4. घर बैठे ऑनलाईन खाता खोलकर हर महीने सिर्फ 210 रूपए जमा करवाकर पाएं 5 हजार रुपए महीना पेंशन, जाने कैसे
Loan योजनाएं जो आपके लिए हैं फायदेंमंद यहां पढ़े
1. अगर आपका जन-धन खाता आधार से लिंक है, मिलेंगे 5000 रुपये, जाने कैसे - Wikipedia Hindi
2. घर बैठे 5 मिंट में अप्लाई करें 50 हजार रुपए तक का ई-मुद्रा लोन - Wikipedia Hindi
3. Paytm Postpaid - अभी करो 1 लाख रूपए तक की शॉपिंग, बिल अगले महीने, जानिए कैसे
Hello sir, mai SBI bank se parasanal loan lena chaahata hun, lekin pata nahee kaise lun kya aap kuchh sujhaav denge, kyonki aapake samajhaane ka tareeka bahot achchha laga mujhe. bahot bahot dhnyavaad!
ReplyDelete