घर बैठे 5 मिंट में अप्लाई करें 50 हजार रुपए तक का ई-मुद्रा लोन - Wikipedia Hindi

Share:


कोरोना वायरस के कारण बहुत से लोगों के बिजनेस ठप हो गए हैं। खासकर छोटे दुकानदार, ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार PM Mudra Loan Scheme के तहत आसानी के साथ रियायती दरों पर लोन दे रही है। जिसे आप घर बैठे 5 मिंट में ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते हैं।



इस स्कीम के तहत लोन देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बैंकों को गाइडलाइंस जारी की जा चुकी है। इसी स्कीम के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से ई-मुद्रा लोन (E-Mudra Loan) लिया जा सकता है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की भी बिल्कुल जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़े

> EMI पर मोबाइल कैसे खरीदें (How to Buy Mobile on EMI) - Wikipedia Hindi

> Adhaar Card Se Loan Kaise Le? 2020 में आधार कार्ड से लोन कैसे लें - Wikipedia Hindi

आप घर बैठे ई-मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हम SBI E-Mudra Loan की बात करने से पहले आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan) के बारे में थोड़ा बता देते हैं।


PM Mudra Loan Yojna : Mudra यानि Micro Units Development & Refinance Agency। इस स्कीम के तहत माइक्रो यूनिट्स, जिसमें संगठन, कंपनी या स्टार्टअप कुछ भी आ सकता हैं, को आसानी से लोन उपलब्ध करवाया जाता है। सरकार इस स्कीम के तहत शिशु, किशोर और तरूण नाम के तीन प्रोडक्ट्स के तहत लोन देती है। इस स्कीम के तहत 10 लाख रूपए तक का लोन आसानी के साथ मिल जाता है।

ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट पढ़ सकते हैं


👉 Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) : आपको कारोबार शुरू करने के लिए लोन लेना हुआ आसान - Wikipedia Hindi



ये भी पढ़े

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए How to make Money Online with Whatsapp - Wikipedia Hindi

Internet Ki Speed Kaise Badhaye - मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढाने के 7 तरीके - Wikipedia Hindi


SBI E-Mudra Loan


कोरोना वायरस के कारण लड़खड़ा चुके छोटे कारोबारियों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस स्कीम के तहत 50 हजार रूपए का लोन दे रही है, जिसे घर यानि ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट जरूर होना चाहिए। तो ही आप एसबीआई ई मुद्रा लोन अप्लाई कर सकते हैं।


एसबीआई ई मुद्रा लोन की शर्तें



- ई-मुद्रा लोन लेने के लिए आपके पास एसबीआई बैंक में अकाउंट होना चाहिए।

- एसबीआई में अकाउंट के अलावा आपके पास बिजनेस के रिलेटेड पेपर होने चाहिए।

- आपका बिजनेस कम से कम 5 साल पुराना होना चाहिए।

- इसके साथ ही जीएसटीएन नंबर और इंडस्ट्री आधार नंबर और आपकी दुकान या यूनिट का नंबर होना चाहिए।

- बैंक अकाउंट में आधार नंबर अपडेटेड होना चाहिए।

नोट... एसबीआई कारोबारियों को 50 हजार रूपए तक का लोन ऑनलाईन अप्लाई करने पर देती है। लेकिन इससे ज्यादा लोन लेने के लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा।


SBI मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? SBI E-Mudra loan Apply Online



एसबीआई ई मुद्रा लोन आप घर बैठे मात्र 5 मिंट में अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको नीचे बताये गए तरीके से ऑनलाइन अप्लाई करना है। तो आइए जानते हैं ऑनलाइन ई-मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करें.....


> सबसे पहले आप एसबीआई की आधाकारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ पर विजिट करें।

> यहां पर SBI Loan में से E-Mudra Loan को सिलेक्ट करें।

> ई-मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट खुलते ही आपसे सबसे पहले मोबाइल नंबर मांगा जायेगा।

ये भी पढ़े...


1. अगर आपके पास भी हैं एक से ज्यादा बैंक अकाउंट, तो आपके लिए आने वाले हैं बुरे दिन - Wikipedia Hindi

2. मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदार चौधरी सुनील जाखड़ की राजनीति का सफर

3. अबोहर का इतिहास History Of Abohar - Wikipedia Hindi

> मोबाइल नंबर डालने के बाद आप अपना आधार नंबर डालें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें। अब आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जो आपको दिए गए स्थान में भरना होगा।

> इसके बाद अपना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाता नंबर डालें।

> अगला स्टेप होगा लोन राशि डालना। जैसा के आपको बताया गया है कि अधिकतम लोन राशि 50 हजार है तो इससे ज्यादा राशि आप नहीं डाल पाएंगे।

> इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।

> अगले पेज में पर्सनल डिटेल जैसे पैन नंबर, शैक्षणिक योग्यता, हाउस ओनरशिप, मासिक आमदनी, परिवार में आश्रित सदस्यों की जानकारी, सोशल केटेगरी, माइनॉरिटी कम्युनिटी इत्यादि भर के प्रोसीड पर क्लिक करें।

> अगले पेज में बिजनेस की जानकारी मांगी जायेगी।


ये भी पढ़े

1. फेसबुक का इतिहास Facebook History - Wikipedia Hindi

2. Corona Virus Kya Hai कोरोना वायरस क्या है - Wikipedia Hindi

> ये सब भरने के बाद आपको अगले पेज में भरी हुई सारी जानकारी दिखाई जायेगी। अगर सब सही लगे तो टर्म और कंडीशन बॉक्स को चेक करके “प्रोसीड & साइन” पर क्लिक कर दें।

> अब अगले पेज में आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से इ-साइन किया जाएगा। आपके फोन पर ओटीपी आएगा, ओटीपी डाल कर इ साइन कर दीजिये।

> ये सही से हो जाने पर अगले पेज में आपको कन्फर्मेशन दिखेगा, उसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।

> इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको बताया जाएगा कि आपका आवेदन स्वीकार लिया गया है। इसका प्रिंट अवश्य निकल लें।


विचार....


दोस्तों अगर आपका कारोबार भी कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुआ है तो ये एसबीआई का ई-मुद्रा लोन आपके कारोबार को दोबारा से खड़ा करने के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। जिसे आप घर बैठे मात्र 5 मिंट में ई-मुद्रा लोन अप्लाई कर सकते हैं।

यहां पर एक बात बताने योग्य है कि कई बार एसबीआई की वेबसाइट किसी कारणों के चलते वॉर्क नहीं करती है तो आपको चिंता नहीं करनी है, कुछ समय के बाद आप अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आये तो आगे शेयर जरूर करें और अपने विचार देने के लिए कॉमेंट करें। अगर आपको कोई बात समझ नहीं लगती तो भी आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद... पढते रहिए विकिपीडिया हिंदी.. सब कुछ हिंदी में....


ये भी पढ़े

1. संसार पर जन्म लेने वाला पहला इंसान कौन था? - Wikipedia Hindi

2. Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) : आपको कारोबार शुरू करने के लिए लोन लेना हुआ आसान - Wikipedia Hindi

3. अगर आपके पास भी हैं एक से ज्यादा बैंक अकाउंट, तो आपके लिए आने वाले हैं बुरे दिन - Wikipedia Hindi

4. घर बैठे 25 लाख रूपए तक का ऑनलाइन आधार लोन कैसे अप्लाई करें? Aadhar Loan Apply Online - Wikipedia Hindi

1 comment: