नमस्कार दोस्तों, विकिपीडिया हिंदी में आपका स्वागत है। मानसून चल रहा है और हर जगह बारिश की धमाल है। कुछ लोगों की बारिश ने परेशानियां बढ़ा दी हैं तो कहीं बारिश से लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। ऐसे में बारिश से मन का रिश्ता बहुत गहरा है, मन का मौसम बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। किसी की याद सताने लगती है तो कभी खुशनुमा सा माहौल लगता है। इस बदलते मन को एक शायर से ज्यादा शायद ही कोई महसूस कर सकता हो, इसलिए पेश हैं आपके लिए बारिश पर लिखे बेहतरीन शेयर, जिन्हें पढ़कर आपका भी मन खिल जाएगा.....
1.
इश्क़ करने वाले आंखों की बात समझ लेते है
सपनो में यार आए तो उसे मुलाकात समझ लेते है
रूठता तो आसमान भी है अपनी ज़मीन के लिए
यह तो लोग ही उसे बरसात समझ लेते है
2.
बालकनी से बाहर आकर कर देखो ए-हसीना..
मौसम तुम से मेरे दिल की बात कहने आया है..
3.
याद आई वो पहली बारिश
जब तुझे एक नज़र देखा था
4.
उस ने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नहीं
भीगने वालों को कल क्या क्या परेशानी हुई
5.
उस को भला कोई कैसे गुलाब दे,
आने से जिसके खुद मौसम ही गुलाबी हो जाये
6.
शायद कोई ख्वाहिश रोती रहती है,
मेरे अन्दर बारिश होती रहती है
7.
बरसात की भीगी रातों में
फिर उनकी याद आई
कुछ अपने जमाना याद आया
कुछ उनकी जवानी याद आई
फिर यादों के दौर चले
फिर एक बेवफा की कहानी याद आई
8.
अब कौन घटाओं को, घुमड़ने से रोक पाएगा,
ज़ुल्फ जो खुल गयी तेरी, लगता है सावन आयेगा...
9.
गम की बारिश ने भी तेरे नक्श को धोया नहीं
तू ने मुझ को खो दिया पर मैं ने तुझे खोया नहीं.
10.
ये बारिश ये हसीन मौसम और ये हवाएं
लगता है आज मोहब्बत ने किसी का साथ दिया है.
11.
मेरे घर की मुफलिसी को देख कर बदनसीबी सर पटकती रह गई
और एक दिन की मुख़्तसर बारिश के बाद छत कई दिन तक टपकती रही
12.
आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना
वो तेरा छत पे रहना और मेरा सडको पे नहाना.
13.
बारिश शराबे अरस है ये सोच कर अदम
बारिश के सब हरूफ को उल्टा के पी गए
14.
बरसता, भीगता मौसम है कमज़ोरी मेरी
लेकिन, मैं ये रिमझिम, घटा, बादल तुम्हारे नाम करता हूं
15.
टूट पड़ती थीं घटाएं जिन की आंखें देख कर
वो भरी बरसात में तरसे हैं पानी के लिए
16.
वे मौसम बरसात से अंदाजा लगाता हूं मैं,
फिर किसी मासूम का दिल टुटा हैं मौसम-ए-बहार में
17.
कल रोशनी की बरसात थी, आज फिर अंधेरी रात,
बुझते हुए दीयों ने हम को भी बुझा दिया
18.
सीने में समंदर के लावे सा सुलगता हूं
मैं तेरी इनायत की बारिश को तरसता हूं..
19.
मासूम मोहब्बत का बस इतना फसाना है
कागज की हवेली है बारिश का जमाना है.
20.
गुल तेरा रंग चुरा लाए हैं गुलजारों में
जल रहा हूं भरी बरसात की बौछारो में
21.
किस को खबर थी सांवले बादल बिन बरसे उड़ जाते हैं
सावन आया लेकिन अपनी क़िस्मत में बरसात नहीं
22.
शायद कोई ख्वाहिश रोती रहती है,
मेरे अन्दर बारिश होती रहती है
23.
सुना है बारिश में दुआ कबूल होती है
अगर हो इज्जाजत तो मांग लू तुम्हें
24.
आज दिन भर बारिश होने की संभावना है,
कृपया अपने दिमाग वाली जगह को प्लास्टिक से ढक लो,
क्योकि खाली जगहों में पानी जल्दी भरता है. ...
25.
एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं
26.
कुछ नशा तेरी बात का है
कुछ नशा धीमी बरसात का है
हमे तुम यूंही पागल मत समझो
यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है.
27.
लो बदल गया मौसम
हूबहू तुम्हारी तरह
28.
लुत्फ जो उस के इंतज़ार में है
वो कहां मौसम-ए-बहार में है
29.
खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं,
और एक बदनसीब हम हैं,
जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते
30.
किस मुंह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों पर,
हमने ख़ुद तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर.
31.
खुद भी रोता है,
मुझे भी रुला के जाता है,
ये बारिश का मौसम,
उसकी याद दिला के जाता है.
32.
वो अब क्या ख़ाक आए हाए क़िस्मत में तरसना था
तुझे ऐ अब्र-ए-रहमत आज ही इतना बरसना था
33.
कितना अधूरा लगता है तब,
जब बादल हो पर बारिश ना हो,
जब जिंदगी हो पर प्यार ना हो,
जब आंखे हो पर ख्वाब ना हो,
और जब कोई अपना हो पर साथ ना हो.
34.
मौसम-ए-बारिश की अब ज़रूरत नहीं, मेरे शहर को या रब..
अब तेरी रहमतों में भीग़ जाने के लिये
माह-ए-रमज़ान"की बरक़तें ही काफ़ी है.
35.
भीगी मिट्टी की महक प्यास बढ़ा देती है
दर्द बरसात की बूँदों में बसा करता है
36.
इन आंखों से दिन-रात बरसात होगी
अगर ज़िंदगी सर्फ़-ए-जज़्बात होगी.!!
37.
दिल की बाते कौन जाने,
मेरे हालात को कौन जाने,
बस बारिश का मौसम है,
पर दिल की ख्वाहिश कौन जाने,
मेरी प्यास का एहसास कौन जाने ?
38.
जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पाएंगे,
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम कैसे देख पाएंगे.
39.
बादलों से कह दो,
जरा सोच समझ के बरसे,
अगर हमें उसकी याद आ गई,
तो मुकाबला बराबरी का होगा.
40.
जब जब गरजते है ये बादल
मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
और मेरे दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ आती है.
तुम कहा हो?
41.
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है
42.
बारिश शराबे अर्श है ये सोचकर कर अदम
बारिश के सब हरूफ को उल्टा के पी गया
43.
भीगेँगे जो किसी रोज हम मोहब्बत की बरसात में
फिर कमज़ोर से इस दिल को इश्क का बुखार पक्का है.
44.
खूब हौसला बढ़ाया आंधियों ने धूल का,
मगर दो बूंद बारिश ने औकात बता दी.
45.
इस बरसात में हम भीग जायेंगे,
दिल में तमन्ना के फूल खिल जायेंगे,
अगर दिल करे मिलने को तो याद करना बरसात बनकर बरस जायेंगे.
46.
रिम झिम रिम झिम बरस रही है,
याद तुम्हारी कतरा कतरा.
47.
ऐ बारिश ज़रा थम के बरस
जब मेरा यार आ जाये तो जम के बरस
पहले न बरस की वो आ न सकें
फिर इतना बरस की वो जा न सकें.
48.
क्यों आग सी लगा के गुमसुम है चांदनी,
सोने भी नहीं देता मौसम का ये इशारा.
49.
तुम्हारे शहर का मौसम बङा सुहाना है
मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा न लगे.
50.
मजबूरियॉ ओढ़ के निकलता हूं घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का.
बारिश का मौसम है और अगर आपको भी अपने किसी अजीज की याद आ रही है, तो आप इसे अपने दोस्तों के Whatsapp और Facebook पर शेयर करें....
ये भी पढ़े
1. PUBG GAME से पैसे कैसे कमाए? Make Money PUBG Game - Wikipedia Hindi
2. EMI पर मोबाइल कैसे खरीदें (How to Buy Mobile on EMI) - Wikipedia Hindi
3. WhatsApp से पैसे कैसे कमाए How to make Money Online with Whatsapp - Wikipedia Hindi
4. Paytm Postpaid - अभी करो 1 लाख रूपए तक की शॉपिंग, बिल अगले महीने, जानिए कैसे
5. अगर 30 जून तक नहीं करवाया आधार-पैन लिंक तो होगी कार्रवाई, घर बैठे करवाएं आधार-पैन लिंक
6. Adhaar Card Se Loan Kaise Le? 2020 में आधार कार्ड से लोन कैसे लें - Wikipedia Hindi
7. घर बैठे 5 मिंट में अप्लाई करें 50 हजार रुपए तक का ई-मुद्रा लोन - Wikipedia Hindi
8. COVID-19 Personal Loan - कम ब्याज पर मिलेगा 25 हजार से 5 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन, जानिए फायदे
9. अगर आपके पास भी हैं एक से ज्यादा बैंक अकाउंट, तो आपके लिए आने वाले हैं बुरे दिन
10. Chingari App क्या है? इसका कैसे इस्तेमाल करें? Wikipedia Hindi
Nice Barish Shayari.
ReplyDeleteNew Shayari On Barish
लाजवाब! बहुत उम्दा।
ReplyDelete